बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के आपदा एवं प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मिथिला की समस्याओं के लिए निदान के लिए स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय एक बेहतर सोच के साथ जमीन पर काम कर रही है। हाल ही में कोरोना काल में जिस प्रकार से मिथिला के कई गांवों में संस्था के युवा कार्यकर्ताओं ने जो राहत अभियान चलाया है, वह सराहनीय है। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय ने ये बातें स्वंयसेवी संस्था अभ्युदय के अध्यक्ष विभय कुमार झा से मुलाकात के दौरान कही। अभ्युदय के अध्यक्ष विभय कुमार झा ने बताया कि हमने संस्था की ओर से 10 सूत्रीय ज्ञापन मंत्री को दिया। इस मुलाकात के दौरान हमारे साथ जदयू के युवा प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार भी थे। मंत्री जी ने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया है और उसके समाधान के लिए कार्य करने की बता कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम स्वयं मिथिला के लिए बेहतर योजनाओं के साथ काम कर रहे हैं। विभय झा ने कहा कि मजदूर भाई-बहन अपने गांवों में आ रहे हैं। उनके परिवार और उनके सामने आने वाले दिनों में जीवनयापन का संकट आने वाले हैं। इसको लेकर वे लोक काफी चिंतित हैं। वे कई वर्षों से अपने गांव और राज्य से दूर काम कर रहे थे। वहीं संस्था की ओर से फसल क्षति का मुआवजा देकर किसानों को मदद करने की मांग भी की।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post