बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के क्वारंटाइन केंद्रों पर अप्रवासियों के लिए बेड, भोजन, शौचालय, पेयजल, बिजली सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। गुरुवार को बेनीपट्टी अनुमंडल प्रशासन द्वारा कटैया रोड में स्थित डा. नीलांबर चैधरी महाविद्यालय और मध्य विद्यालय क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहें तकरीबन 80 श्रमिकों के बीच डिग्निटी कीट का वितरण किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, बीपीआरओ गौतम आनंद, पशुपालन पदाधिकारी डा. सुमन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए उक्त कीट का वितरण किया।  गमछा, मच्छरदानी, टूथपेस्ट, साबुन, बर्तन, बाल्टी, सेनेटाइजर, मास्क, गंजी और ब्रश सहित अन्य आवश्यक वस्तु शामिल है। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र पर रह रहें श्रमिकों के प्रति प्रशासन संवेदनशील है। श्रमिकों को हर सुविधा मुहैया करायी जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंस सहित वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन गंभीरता से किये जाने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। मौके पर ललित कुमार झा, श्रीपति झा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post