बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कर्मियों की बैठक हुई। जिसमें जीविका और गैर जीविका परिवारों का राशनकार्ड बनाने, वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने, प्राप्त आवेदन के आलोक में युद्धस्तर पर कार्य करने, चयनित प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंंद्र पर रखने, शतप्रतिशत पंजियन कराने, सभी सुविधा मुहैया कराने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि जीविका और गैर जीविका परिवारों का राशन कार्ड बनना है, जिसको लेकर जीविका के माध्यम से ही सर्वे कार्य भी कराया गया था। राशन कार्ड के लिये आवेदन भी मिलना शुरू हो गया है। प्राप्त आवेदन और वरीय अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में पदाधिकारी और कर्मी राशनकार्ड निर्माण के दिशा में कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चयनित प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को ही प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र पर रखना है। साथ ही सभी का पंजियन भी कराना है, ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकें। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों पर रहने वाले प्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो सके। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ प्रमोद कुमार सिंह, एमओ इन्द्रजीत कुमार, बीपीआरओ गौतम आनंद, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, बिंदु नाथ पांडेय, जयनाथ झा और जीविका के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post