बेनीपट्टी(मधुबनी)। अड़ेर और बेनीपट्टी थाना के दो गांव में अलग अलग विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये है। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी में चल रहा है। पहला मामला अड़ेर थाना क्षेत्र के चतरा गांव का है, जहां जमीनी विवाद को लेकर जरीना खातून और मो. अनवर के बीच मारपीट हो गयी। घटना में एक पक्ष से जरीना, बैगम खातून और मो. आलम घायल हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जरीना और अनवर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को इसी मामले को लेकर अनबन शुरू हुई और कुछ देर बाद मारपीट में तब्दील हो गयी। जहां दूसरे पक्ष के मो. अनवर, सूदे खातून और अजीमा खातून पर हमला कर जख्मी करने का आरोप है। इस संबंध में पूछे जाने पर अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया मामले के संबंध में किसी तरह की सूचना नही मिली है। वहीं दूसरा मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव है, जहां पूराने विवाद को लेकर नवेंद्र यादव और सूरत लाल यादव के बीच मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष से नवेंद्र यादव और देवेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवेंद्र यादव और देवेंद्र यादव गांव के ही एक बगीचे की ओर जा रहा था, जहां सूरत लाल यादव, रमेश यादव और नरेश यादव ने चाकू से हमला कर दोनों को जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि वे लोग भी बगीचे की ओर जा रहे थे जहां पहले पक्ष ने उनके उपर हमला कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हुए है। सभी का इलाज पीएचसी में किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर पुनि सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले के संबंध में दोनों में से एक भी पक्ष द्वारा कोई सूचना अबतक नही दी गयी है।