बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में बनाये गए आईसोलेशन वार्ड से पांच कोरोना मरीज को सम्मानपूर्वक घर भेज दिया गया है। पांचों के निगेटिव की रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने पांचों को माला पहना कर स्वास्थ्य संबंधित हिदायत के साथ विदा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन रहिका व दो बेनीपट्टी ब्लॉक के मरीज को घर पहुंचा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो बेनीपट्टी के कटैया गांव के मो. राजा (24) व बसैठ के चानपुरपट्टी के जयजय राम यादव (24) के साथ रहिका के मलंगिया के निवासी दीपू कुमार सिंह (18) विनीता देवी(43) व एक तीन वर्ष के बच्चें को विदा किया गया है। मलंगिया के तीनों मरीज दिल्ली से पॉजिटिव होकर आये चंदन कुमार सिंह के संपर्क में आने से कोरोना मरीज हो गए थे। चंदन कुमार सिंह को 24 मई को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सम्मान के साथ छुट्टी दे दी गई है। वहीं कटैया के मो. राजा व बसैठ चानपुरपट्टी के जयजय राम यादव दिल्ली से आये हुए थे। मो. राजा व बसैठ चानपुरपट्टी के जयजय राम यादव को 17 मई को आईसोलेट किया गया था। गौरतलब है कि अब 19 मरीजों का इलाज आईसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने सभी को अगले सात दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने के साथ गुनगुना पानी का सेवन करने की हिदायत दी। मौके पर डॉ प्रताप नारायण झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, लालबाबू यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे।