बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में बुद्धवार को जिला पंचायती राज पदाधिकरी नौशाद अहमद खां ने जल नल योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। बैठक में पंचायत सचिव, तकनिकी सहायक व अन्य कर्मी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित कर्मियों व अधिकारियों को डीपीआरओ ने योजना को लेकर सरकार की स्पष्ट गाईड लाईन की जानकारी देते हुए कहा कि 15 जून तक हर हाल में जल नल योजना पूर्ण हो जाना चाहिए। कोताही बरतने पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रधान सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि जिला स्तर पर हर सप्ताह दो सौ योजना पूर्ण कराएं। इस सप्ताह कम से कम पचास प्रतिशत योजना पूर्ण कराएं। वहीं पंचायत सचिव को वार्डों में उपस्थित हो कर कार्य का क्रियान्वयन कराने का सख्त निर्देश दिए। कनीय अभियंता को सुबह दस बजे से पांच बजे संध्या तक पंचायत में रहने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वर्ष-2018 से अब तक हुए योजनाओं के अग्रिम उठाव हुए है, उन सभी योजनाओं को पूर्ण करा कर मापी पुस्तिका का संधारण करा ले, अन्यथा उक्त राशि को गबन माना जाएगा। ऐसा होने पर विधि-सम्मति कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद, जिला परियोजना प्रबंधक निशिकांत नीरज, आनंद मोहन चौधरी, राम नारायण ठाकुर, बिन्दू नाथ पांडेय, राजा राम सिंह, बर्तिका आदि कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post