बेनीपट्टी(मधुबनी)। केन्द्र सरकार के लॉकडाउन को पूर्ण रुप से प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अब एक्शन में आ गई है। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के निर्देश के बाद अब पुलिस वैसे लोगों पर खबर ले रही है, जो अनावश्यक रुप से बाईक रेसिंग अथवा सड़कों पर मटरगस्ती करते दिख रहे है। लॉकडाउन के मद्देनजर बेनीपट्टी थाना की दोनों गस्ती वाहन को एक साथ अलग-अलग जगहों पर निकाली जा रही है। पूरे गस्ती दल की निगरानी स्वयं एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार सिंह कर रहे है। एक ओर जहां थाना की गस्ती दल लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह भी सभी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति का आकलन कर लॉकडाउन के लिए लगातार दिशा-निर्देश दे रहे है। जिसके कारण मुख्यालय के साथ साथ अब सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी लॉकडाउन का प्रभाव देखने को मिल रहा है। बता दे कि गुरुवार को जिलाधिकारी व एसपी डॉ सत्यप्रकाश बेनीपट्टी के साथ मधवापुर प्रखंड का जायजा लेकर कोरोना को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने के साथ सभी एसएचओ को लॉकडाउन का पालन पूरे सख्ती के साथ कराने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि बेनीपट्टी बाजार में जहां पुलिस बल पैदल गस्ती कर रही है तो वहीं अन्य जगहों पर दल-बल के साथ लॉकडाउन का पालन करा रही है। एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रुप से बाजार में दिखाई देने पर समझा कर चेतावनी दी जाती है। एसएचओ ने कहा कि किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई तय है।