बेनीपट्टी( मधुबनी)। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत में बाहर से आनेवाले लोगों के बीच मास्क, सेनेटाइजर और साबून का वितरण किया गया। मुखिया अजित पासवान ने पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बाहर से आये दर्जनों लोगों के पास पहुंच मास्क, सेनेटाइजर और साबून का वितरण किया. मिली जानकारी के अनुसार अकुली टोल और चतरा सहित अन्य गांवों व टोलों में दूसरे प्रदेशों से कई लोग पहुंचे थे, जहां प्रशासन के निर्देश पर उन सभी का स्वास्थ्य जांच कराया गया और 14 दिन तक अपने घर में रहने और बाहर नही निकलने का निर्देश दिया गया। उन्हीं लोगों के बीच प्रशासन के निर्देश पर मुखिया ने मास्क, सेनेटाइजर और साबून का वितरण किया। वहीं सभी लोगों से 14 अप्रैल तक घर से बाहर नही निकलने की अपील भी की। मुखिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का होम आइसोलेशन ही सबसे बेहतर उपाय है। पंचायत के सभी वार्डो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है।  पंचायत के सभी लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा घर से अनावश्यक रूप से बाहर नही निकलने को कहा गया है। सरकार इस महामारी से लोगों को बचाने के तमाम एहतियातन उपाय कर रही है और लोगों की सभी समस्याओं को लेकर गंभीर भी है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post