बेनीपट्टी(मधुबनी)। वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी कराना मंहगा पड़ गया है। प्रशासन ने इस उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की है। पंचायत सचिव पलटन पासवान ने लॉकडाउन के उल्लंघन कर शादी समारोह का आयोजन करने के आरोप में मुखिया अजित पासवान सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ अरेड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरु कर दी है। पंचायत सचिव ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि इस मामले की जानकारी पर जांच किए तो पता चला कि गत आठ अप्रैल को चतरा गांव में एक लड़के की शादी जबरन कराई गई। जहां सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा गया। पूरे देश में जारी लॉकडाउन की अवहेलना की गई। गौरतलब है कि उक्त विवाह का वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। हर यूजर लॉकडाउन के उल्लंघन पर मुखिया सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी। वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से शेयर की गई। जिसके कारण प्रशासन उक्त मामले को गंभीरता से लेकर जांच करा प्राथमिकी दर्ज कराई। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर बैठा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आईओ मामले की जांच कर रहे है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post