बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोविड-19 ने विश्व में तबाही मचा रखा है। विश्व के कई देश में इस महामारी से हजारों लोगों मौत हो चूकी है। भारत में इस संक्रमण ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। यहां तक हजारों लोग इस संक्रमण से परेशान है और सैकड़ों लोगों की मौत हो चूकी है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने को लेकर केंद्र सरकार के आहवान पर बिहार सहित अन्य राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन कर रखा है। साथ ही लोगों को बिना वजह घर से बाहर नही निकलने की हिदायत दी गयी है। यहां तक की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूबे के सीएम नीतीश कुमार द्वारा हाथ जोड़ लोगों से लॉकडाउन नियम का पालन करने की अपील की गयी है। बावजूद लोग घर से बाहर निकल कोरोना संक्रमण को आमंत्रित कर रहे है। 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का असर दिख रहा था, पर 20 अप्रैल से लोग सरेआम अनावश्यक रूप से भी घर से बाहर निकल लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है। एक तो लोग लॉकडाउन के नियमों को ताख पर रख घर से बाहर निकल रहे है, उस पर भी समाजिक दूरी का ख्याल नही रख रहें है। यूं कहें तो लोग कोरोना महामारी को मजाक में ले रहे है। बाजारों में भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग स्वयं कोरोना का रूप धारण किये हुए यमराज को आमंत्रित कर रहें है। यह हाल सिर्फ बेनीपट्टी मुख्यालय का ही नही है बल्कि प्रखंड के सभी गांवों में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन लोगों को बारंबार समझा रही है बावजूद कोई मानने को तैयार नही है। सभी बैंकों, सब्जी हाटो, आवश्यकतानुसार सरकार के निर्देश पर संचालित किये जा रहे दुकानों, जनवितरण की दुकानों, ग्राहक सेवा केंद्रों सहित अन्य स्थानों पर काफी संख्या में लोग जुट रहे है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post