बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने -अपने आसूचना तंत्र को मजबूत रखें एवं होली की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें साथ ही सीएए, एनआरसी के विरोध में जिन- जिन स्थलों पर धरना कार्यक्रम चल रहा है वहां विशेष निगरानी रखते हुए अपने तंत्रों के माध्यम से चौकसी बरतें। सभी थानाध्यक्ष संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान देते हुए वहां पर पैनी निगाह बनाए रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना या गड़बड़ी होने की आशंका वाले स्थानों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देंगे। पूर्व के इतिहास एवं वर्तमान में जिन जिन व्यक्ति से विधि व्यवस्था बिगड़ने की  संभावना है उनके विरुद्ध दिनांक 4 मार्च 2020 तक हर हाल में धारा 107 का प्रस्ताव अनुमंडल कार्यालय में भेजेंगे।  बॉर्डर क्षेत्र वाले  थानाध्यक्ष  उक्त क्षेत्र  पर विशेष नजर बनाए रखेंगे जिससे कि कोई अवांछित तत्व अपने गलत मंसूबे में कामयाब ना हो सके। सभी अंचल अधिकारी,  प्रखंड विकास पदाधिकारी  एवं थानाध्यक्ष को  निदेशित किया गया कि  वे दो दिनों के अंदर  शांति समिति की बैठक करें  एवं  उक्त बैठक में  स्थानीय जनप्रतिनिधि को  विशेष रूप से आमंत्रित करें  तथा  उन्हें अपने क्षेत्र में  विधि व्यवस्था को सुचारू रखने  में  विशेष जिम्मेवारी दें  एवं उनसे लगातार संपर्क में रहकर  विधि व्यवस्था का संधारण करें । सभी थानाध्यक्षों को  यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के  सभी डीजे वाले को  चिन्हित करते हुए  दिनांक  7 मार्च 2020 तक  सब को नोटिस तमिला करा दें  कि किसी भी स्थिति में  होली के दिन  डीजे ना बजाया जाए,  अगर फिर भी कोई इसे बजाता है   तो तुरंत उस डीजे को  जब्त कर  लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मुकदमा  किया जाए । एसडीएम ने  बैठक में उपस्थित  अग्निशमन  विभाग के  पदाधिकारी को  निर्देशित किया गया कि  होलिका दहन से लेकर  संपूर्ण होली के त्यौहार  के समय  सभी कर्मी अलर्ट मोड में रहे  तथा  किसी भी प्रकार की  अग्निकांड की सूचना होने पर  तुरंत उक्त स्थल पर  पहुंचकर  अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें  साथ ही  उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि  बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में  किन-किन थाना पर  अग्निशमन की गाड़ी  पूर्णतः  कार्यरत स्थिति में  है  और कहां-कहां   खराब है  इसकी सूचना  तथा  सभी गाड़ी के चालक  का नाम एवं मोबाइल नंबर की सूचना 24 घंटे के अंदर  उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एसडीपीओ श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि शराब  बरामदगी के लिए स्पेशल ड्राइव चलाकर सघन छापामारी करें तथा  पैनी नजर बनाए रखें। सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर बनाए रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारी को प्रेषित करें ।पदाधिकारी द्व्य द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के धार्मिक स्थल पर विशेष नजर रखने के लिए सभी थाना अध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस निरीक्षक , राजेश कुमार, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि महेन्द्र कुमार सिंह, अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी बिस्फी प्रभात कुमार, अंचल अधिकारी हरलाखी शशि भूषण प्रसाद, अंचल अधिकारी मधवापुर सुधीर कुमार, तथा अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post