बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना सुदूर ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित हो रही है। खासकर उन वार्डों के लिए, जो वर्षों से पीसीसी सड़क तो दूर खरंजायुक्त पथ के लिए भी तरस रहे थे। सीएम सात निश्चय योजना के गली-नाली योजना से बेनीपट्टी के बसैठ पंचायत की सूरत ही बदल दी है। पंद्रह वार्डों से बना ये पंचायत सीएम सात निश्चय योजना से चमक गया है। अब लोगों को किचड़युक्त सड़क व क्षतिग्रस्त मेड़ से आजादी मिल गयी है। गौरतलब है कि बसैठ पंचायत के पंद्रह वार्डों में चौदह वार्ड में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। एक वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति के कथित विवाद के कारण कार्य धरातल पर शुरु नहीं हो सका है। हालांकि, इस मामले में बसैठ के मुखिया सुनीता चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजकर विवाद का निराकरण जल्द कराने की गुहार लगा चुकी है। मुखिया ने बताया कि विवाद के निपटारा होते ही उक्त वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि भेजकर आम लोगों के द्वारा पारित योजनाओं को पूर्ण कराया जाएगा। आपको बता दे कि अब तक बसैठ पंचायत के अधिकांश वार्डो में सीएम सात निश्चय योजना के तहत कार्य कराए जा चुके है। गौरतलब है कि उक्त पंचायत के वार्ड न0-01 के सदस्य बबीता देवी व सचिव हरिहर साह के संयुक्त प्रयास से योगेन्द्र मंडल के घर से धर्मशाला तक करीब 17 लाख 25 हजार के प्राक्कलित राशि से पीसीसी व नाला का निर्माण कराया गया। जहां हर वर्ष जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। वार्ड दो में मदन चौधरी के घर से अयोधी मंडल के घर तक पीसीसी व नाला, मोहन चौधरी के घर से मोहर चौधरी के घर तक पीसीसी व नाला का निर्माण, दलित आबादी के वार्ड न0-04 के भोगेन्द्र के कटघरा से हरिजन विद्यालय तक पीसीसी का निर्माण, वहीं महादलित बहुल वार्ड न0-05 में आरईओ सड़क से श्रीकांत झा के दलान तक पीसीसी का निर्माण कराया गया। उक्त वार्ड में करीब चार योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है। वार्ड न0-06 में वार्ड सदस्य लक्ष्मी सहनी के द्वारा करीब चौदह लाख के प्राक्कलित राशि से पीसीसी का निर्माण कराया गया। अल्पसंख्यक बहुल वार्ड नौ में सात योजनाएं पूर्ण की गई। जिसमें अधिकांश योजना का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। कमोवेस ऐसी स्थिति वार्ड न0-10 में प्रमोद गुप्ता के घर से महादलित टोल तक पीसीसी का निर्माण, वार्ड न0 ग्यारह में चार योजनाएं पूर्ण कराई है। वार्ड बारह में छह योजना पूर्ण हो चुकी है। बता दे कि हर वार्ड में पीसीसी के साथ नाला के निर्माण कराए जाने से लोगों को आवाजाही के साथ जलनिकासी की समस्या भी दूर हो रही है। बसैठ के मुखिया सुनीता चौधरी ने बताया कि वार्ड स्तर से हो अथवा पंचायत स्तर से, विकास होना चाहिए। विकास के लिए कोई बाधक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बहुत सारी योजनाएं मनरेगा से भी कराई गयी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post