बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी के बेनीपट्टी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गत 27 फरवरी को बेनीपट्टी कटैया पथ के मध्य संचालित एलएनटी माईक्रो फाईनेंस के शाखा से हथियार के बल पर हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने लूट की रकम के साथ संलिप्त दो अपराधी व कांड का लाईनर को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ सत्यप्रकाश के द्वारा गठित जांच टीम ने लूट के बाद पूरे मामले पर गंभीरता से अनुसंधान कर रहे थे। अनुसंधान में तकनीकी सेल का बखुबी सहयोग पुलिस ने लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने घनश्यामपुर थाना के एसएचओ व बिरौल के एसएचओ के सहयोग से कसरौर गांव में छापेमारी की तो मनीष कुमार झा व राजकुमार झा की गिरफ्तारी हो गई। एसपी ने बताया कि दोनों अपराधकर्मी के पहचान होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए गांव के ही संजीत कुमार झा के शामिल होने की बात कही। बताया गया कि घटना के दिन पुलिस पार्टी के वॉच के लिए संजीत झा नीचे पल्सर पर था और लूट के बाद तीनों आराम से भाग गए थे। पुलिस ने मनीष कुमार झा के पास से लूट के चार लाख पांच हजार रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त पल्सर बाईक, दो सीम लगा मोबाईल, शुभंकर झा उर्फ अमित कुमार झा से लूट में प्रयुक्त एक 0.765 बोर का पिस्टल एवं दो जिंदा गोली, राजकुमार झा के पास से ऑपो का मोबाईल व चंदन कुमार झा के पास से एमआई का मोबाईल व चौरासी सौ रुपये नकद बरामद किए है। एसपी ने बताया कि घटना में चार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हुई है। शुभंकर झा के पास से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ घनश्यामपुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। एसपी ने बताया कि इस लूट की घटना के संबंध में अपराधियों ने बताया कि शुभंकर झा इसमें शामिल नहीं था। एसपी ने बताया कि इस घटना में लाईनर की भूमिका साहरघाट में एलएनटी में कार्यरत चंदन कुमार झा है। जिसके पास से लूट के चौरासी सौ रुपये भी बरामद किए गये है। एसपी ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस गंभीर थी। पूरे मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह, साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान, खिरहर एसएचओ गोपाल कृष्ण, मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार, बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र व तकनीकी सेल के सिपाही सुरेश कुमार व महिला सिपाही इम्पू कुमारी को शामिल किया गया था। एसपी ने बताया कि पूरे टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।