बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल के अरेड़ थाना का वार्षिंक निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने थाना का मालखाना का निरीक्षण कर एसएचओ को इसे साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ ने थाना दैनिकी चौकीदारी पंजी गुंडा पंजी डकैती पंजी गैंग पंजी डोसियर वारंट पंजी का अवलोकन कर एसएचओ को सभी पंजियों को संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया। एसडीपीओ ने निरीक्षण के दौरान थाना भवन के लिए चिन्ह्ति जमीन के संबंध में भी एसएचओ से पूछताछ की। थाना में नियुक्त अधिकारियों के कार्यकाल के संबंध में भी जानकारी ली। वहीं लंबित अतिविशेष कांडों के संबंध में पूछताछ कर संबंधित आईओ को तलब कर जल्द केस निष्पादन पर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं गृहभेदन व अन्य आपराधिक मामलें की समीक्षा कर वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर चिन्ह्ति अपराधियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस दौरान एसएचओ रामाशीष कामती इन्द्रदेव सिंह रामचन्द्र राम रीडर सुधीर तिवारी मौजूद थे।