बेनीपट्टी(मधुबनी)। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर सेवा देने के लिए मंगलवार को एसडीएम मुकेश रंजन ने बेनीपट्टी विधानसभा के चैबीस बीएलओ को सम्मानित किया। वहीं चार बीएलओ के अनुपस्थिति के कारण सम्मानित नहीं किया जा सका। उनको  निर्वाचन प्रशाखा से  सम्मान प्राप्त कर लेने संबंधी  सूचना दे दी गई। एसडीएम ने बेनीपट्टी के बीएलओ सुधा झा, निकहत परवीन, रीना देवी, मोहम्मद नौशाद, सरिता यादव, सुरेश बैठा, भोला राम, फरहत प्रवीण, लक्ष्मी नारायण यादव, त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता, निक्की कुमारी, कासदा प्रवीण, मोहसेना खातून, कमरे आलम, अखिलेश कामत, हरिनाथ नायक, दिलीप कुमार ठाकुर, सुरेंद्र कुमार पासवान, अनिल कुमार पासवान, अब्दुल लतीफ, आरती झा, ममता कुमारी, विभा देवी एवं उषा देवी को दिया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद सभी बीएलओ खुश दिखाई दिए आगे से और बेहतर कार्य करने की  अपनी वचनबद्धता प्रकट की। इस अवसर पर 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजन ने कहा कि बीएलओ के कार्यों के आधार पर ही मतदाता सूची का निर्माण किया जाता है। अतः सभी बीएलओ पूरे उत्साह और उमंग के साथ निर्वाचन कार्य का संपादन करें और अगर इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह इस संबंध में अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अधोहस्ताक्षरी को भी सूचित करें। जिससे कि उसका निराकरण किया जा सके। साथ ही सभी बीएलओ का भी आह्वान किया गया कि, जिस प्रकार ये  बीएलओ आज सम्मान प्राप्त किए हैं उसी प्रकार, आप लोग भी पूरे उत्साह के साथ कार्य को अंजाम दें जिससे कि अगली बार इस स्थान पर आपका भी नाम अंकित हो। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मधवापुर के सीओ सुधीर कुमार व निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post