बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बेनीपट्टी इकाई की बैठक गुरुवार को अरेड़ मध्य विद्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्भय कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के आन्दोलन को देखते हुए रोजाना नए-नए पत्र जारी कर रही है। शिक्षकों को धमकी दी जा रही है। बावजूद आन्दोलन जारी है। उन्होंने सभी शिक्षकों को एकता के साथ आन्दोलन जारी रखने की अपील की। वहीं अन्य वक्ताओं ने अब तक हुए आन्दोलन को सफल बताते हुए कहा कि सभी शिक्षक एकजुटता के साथ आन्दोलन कर रहे है। इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक समान काम के बदले समान वेतन की घोषणा सरकार नहीं करती है, तब तक आन्दोलन चलता रहेगा। बता दे कि 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक स्कूल बंद कर आन्दोलन कर रहे है। बैठक का संचालन मो0 मकसूद आलम व देवानंद झा ने किया। बैठक में आशीष नारायण झा, अहमद फौजान, अविनाश यादव, अजमत नदाफ, पवन कुमार मंडल, ललन यादव, राकेश प्रधान, मो. इरफान, अनिल कुमार साफी, संतोष झा, देवचन्द्र साफी, मुरारी झा, सुजाता कुमारी, मो. सालिम, अशोक यादव, अनू कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।