बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के उच्चैठ स्थित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र परिसर में आन्दोलनकारी शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता धीरज लाल ने की। बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि 17 फरवरी से आहूत आन्दोलन अब तक सफल रहा है। सभी शिक्षक एकजुटता के साथ आगे आ रहे है। जिसके कारण आन्दोलन रंग ला रहा है। वहीं मो. मकसूद ने छात्रों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इस आन्दोलन में नैतिक साथ दे तो आन्दोलन खत्म होने के बाद सभी शिक्षक अपना आकस्मिक अवकाश को त्याग कर छात्रों को शिक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि नियोजनवाद से मुक्ति अहम है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को प्रखंड समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केन्द्र पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। बैठक का संचालन गिरिजानंद व अहमद फौजान ने संयुक्त रुप से की। बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष आशीष नारायण झा, कविन्द्र दत्त, संजय सिंह, अजमत नदाफ, संतोष कुमार झा, नीतीश कामत, सुरेन्द्र कुमार, निगमानंद मिश्र, पूनम कुमारी, रेणु कुमारी, मो. सालिम, पूनित कुमार झा, शंकर राय, रंधीर कुमार, मो. इसराफिल, आनंद कुमार झा, मनोज राय, अनिल कुमार साफी, देवचन्द्र साफी आदि शिक्षक मौजूद थे।