बेनीपट्टी(मधुबनी)। श्री लीलाधर उच्च सह प्लस टू विद्यालय के सभागार में शनिवार को माध्यमिक परीक्षा के वीक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक प्रवीण विश्वबंधू व मो. हारुण ने सभी उपस्थित को सफल परीक्षा संचालन के तौर-तरीके के संबंध में पूरी जानकारी देकर आगामी 16 फरवरी को वीक्षण कार्य हेतु योगदान दिए जाने की बात कही। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने सभी को 16 फरवरी के दिन के ग्यारह बजे तक योगदान किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को हर हाल में कदाचारमुक्त संपन्न कराना है। इसके लिए सभी वीक्षक को तत्परता से कार्य करना होगा। प्रशिक्षण के मौके पर बीआरपी मिथिलेश मिश्रा आदि मौजूद थे।