बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में बेनीपट्टी के छह केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल और कदाचारमुक्त वातावरण में शुरु हो गयीं। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, डा. नीलांबर चौधरी इंटर महाविद्यालय, एसएस ज्ञान भारती, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी और सुरसरि चंद्रमुखी महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र के आस-पास बांस बल्ला से बैरकेंडिंग की गयी है। कड़ी निगरानी व चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा ली गयी। सभी केंद्रों पर तीसरी आंख से निगरानी की जा रही थी। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी। बता दें कि परीक्षार्थियों को अपने कक्ष तक पहुंचने से पहले सघन जांच से गुजरना पड़ा। जांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सेविका सहित अन्य महिला कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी और उसके बाद कदाचार न करने की बात कहतें हुए प्रवेश करने दिया गया। हर जांच केंद्रों पर महिला पुलिस बल के साथ अन्य महिला कर्मियों, दंडाधिकारियों व अधिकारियों की तैनाती की गयी थी। परीक्षा के दौरान प्रशासन की सघन गश्ती लगातार जारी रही। बेनीपट्टी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ प्रमोद कुमार सिंह और बिस्फी सीओ प्रभात कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। कुल मिलाकर बेनीपट्टी के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन शांतिपूर्ण व कदारचारमुक्त परीक्षा संपन्न करायी गयी।