बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बनकट्टा स्थित वार्ड 05 के बच्ची देवी के मवेशी घर में आग लग बीती रात लग गई। आग से पीड़िता के कई मवेशी की मौत झूलसने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मसोमात बच्ची देवी के तीन मवेशी घर में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी। फूस का घर रहने के कारण कुछ ही देर में आग विकराल रूप पकड़ लिया। पीड़िता के अनुसार घर में तकरीबन 10 मवेशी बंधे हुए थे। आग की लपटे इतनी तेज थी कि सभी मवेशी छटपटाने लगे। मवेशियों के रस्सी खुंटे में बंधा होने के कारण मवेशी बाहर भागने मे सफल नहीं हो सका। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने देखा तो आग लगी-आग लगी का शोर मचाना शुरू किया। गृहस्वामिनी व उनके परिजन एवं ग्रामीण हाथ में बाल्टी एवं अन्य समान लेकर आग बुझाने के लिए भागे, पर जब तक लोग आग बूझा पाते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चूका था। कई मवेशी की मौत हो चूकी थीं तो कई झूलसकर जख्मी हो गयी। अगलगी की घटना ने ढाई से तीन लाख रुपये की क्षति की बात पीड़िता द्वारा बतायी गयी है। गृहस्वामिनी के पति का पहले ही निधन हो चूका है। मवेशी पालन से ही उनका घर चल रहा था। अगलगी की घटना में मवेशी की मौत हो जाने से अब गृहस्वामिनी बच्ची देवी का घर संचालन और परिवार का भरन पोषण भगवान भरोसे है। इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा सीओ को दी गयी, जहां अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिले और घटना स्थल का जायजा लिया। सीओ श्री सिंह ने बताया कि पशुपालन पदाधिकारी को क्षति का आकलन करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमन कुमार ने बताया कि घटना में तीन मवेशी की जलकर मौत हुई है। वहीं दो मवेशी आग में झूलसने से जख्मी है, जिसका इलाज किया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post