बेनीपट्टी (मधुबनी)। भाकपा ने पूर्व मंत्री तेजनारायण झा के नौंवी पुण्यतिथि बेनीपट्टी के आनन्द भवन परिसर में मनाई गयी। भाकपा नेताओं ने पूर्व मंत्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व हरलाखी विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि पूर्व मंत्री तेजनारायण झा शुरु से ही जातिवाद सांप्रदायवाद व भ्रष्टाचार के मुखर विरोधी थी। उन्होंने अपने पूरे जीवन में निष्पक्ष राजनीति कर लोगों के भलाई के लिए काम किए। श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष-1939 में सुड़ी हाईस्कूल में काॅमरेड भोगेन्द्र झा के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य बने थे। स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के मधुबनी आगमन पर उनके स्वागत एवं कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। वहीं 14 वर्ष के आयु में अंग्रेज कमिश्नर मुजफ्फरपुर के आदेश पर केन्द्रीय जेल में बंद कर कठोर से कठोर सजा दी गयी थी। इस अन्याय के खिलाफ जेल के सभी कैदियों ने सामूहिक रुप से अनशन कर दिया। वहीं तेजू बाबू वर्ष-1962 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने पर 1967 में बिहार के मंत्री बनाए गए। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री तेजनारायण झा बेनीपट्टी से चार बार विधायक निर्वाचित हुए। वहीं नेताओं ने जेएनयू में हुए हमला की तीव्र निंदा की। श्रद्धांजलि सभा को मनोज मिश्रा, आनन्द झा, अजित कुमार ठाकुर, संतोष कुमार झा, लक्ष्मीकांत गिरी, बद्रीनारायण झा ने अपने विचार प्रकट किए।