बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के जदयू विधायक सह सत्तारुढ दल के सचेतक सुधांशू शेखर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के करहरा पंचायत के सोहरौल में मध्य विद्यालय से इस्लामियां टोल तक निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करीब दो करोड़ 73 लाख के लागत से कराई जाएगी। विधायक के शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत करते हुए पाग-दोपट्टा व फूल माला देकर सम्मानित किया। शिलान्यास के उपरांत विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की काफी कमी थी। क्षतिग्रस्त सड़कों की भरमार थी। जिसे उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान सड़कों को विशेष रुप से प्राथमिकता देकर निर्माण कराने का काम किया। कई पुल-पुलियों के साथ सामाजिक समरसता के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया। तालाब घाट के निर्माण कराए। श्री शेखर ने कहा कि विकास के साथ सामाजिक समरसता कायम करने के लिए काफी काम किए गये है। उन्होंने कहा कि करहारा की सूरत बदल गई है। वहीं शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने धौंस नदी पर पुल निर्माण की भी बात की। विधायक ने ग्रामीणों को जल्द उक्त पुल की समस्या के निदान का भी आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव मो. आजम पैक्स अध्यक्ष दीनानाथ झा मो. आरिफ हुसैन उर्फ लालबाबू आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।