बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यपालक दंडाधिकारी बृज किशोर मिश्र की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानव श्रृंखला के तैयारी के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह मानव श्रृंखला जल -जीवन- हरियाली ,नशा मुक्ति एवं दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन अभियान के समर्थन में बनाया जाएगा। कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि इस बार बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में कुल 105 किलोमीटर लंबाई की मानव श्रृंखला बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड में 34 किलोमीटर बिस्फी प्रखंड में 22 किलोमीटर मधवापुर प्रखंड में 20 किलोमीटर जबकि हरलाखी प्रखंड में 29 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को प्रस्तावित मार्ग तालिका को पढ़कर सुनाया गया एवं उनसे अनुरोध किया गया कि अगर इसमें कोई ऐसा मार्ग प्रतीत होता है जिसमें निर्जन स्थान अधिक हो  और उस मार्ग पर आम जनों का आना मुश्किल हो  तो उसके बदले में अन्य मार्गों का प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराया जाय जिससे कि इसे अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला पदाधिकारी को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। परंतु इसमें यह ध्यान रखना अनिवार्य है कि प्रत्येक प्रखंड के लिए आवंटित दूरी में कोई कमी ना हो। इसके बाद  हरलाखी एवं बेनीपट्टी प्रखंड के द्वारा प्रस्तावित मार्ग का अनुमोदन किया गया जबकि विस्फी एवं मधवापुर प्रखंड के द्वारा वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव दिया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी विभाग से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने विभाग के द्वारा मानव श्रृंखला में आने वाले व्यक्तियों का आकलन करते हुए 24 घंटा के अंदर में एक प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे जिससे कि आगे उस पर कार्रवाई किया जा सके। साथ ही सभी विभागों को इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साहब रसूल, विस्फी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, मधवापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, हरलाखी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी चैधरी, मधवापुर के अंचल अधिकारी सुधीर कुमार, विस्फी के अंचल अधिकारी प्रभात कुमार, बेनीपट्टी एवं मधवापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार, हरलाखी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश पासवान बिस्फी के प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी मधवापुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमारी एलएस सरिता कुमारी सुमन कुमारी बेनीपट्टी के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव रंजन मिश्रा विस्फी के कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम कुमार मधवापुर के कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार रमण, ललित कुमार ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।




आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post