बेनीपट्टी/मधुबनी संवाददाता बेनीपट्टी के नवकरही पैक्स अध्यक्ष सह पीडीएस विक्रेता पर स्पष्टीकरण के बाद भी अधिकारियों के मेहरबानी की शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई है। नवकरही के ओमप्रकाश चौधरी ने इस संबंध में डीएम को आवेदन देकर कहा है कि पैक्स अध्यक्ष कुछ लाभुकों का राशन कार्ड अपने पास रखकर लाभुकों को राशन का लाभ नहीं देकर घोटाला कर रहा है। जिसकी शिकायत किए जाने पर एसडीएम ने एडीएसओ से जांच कर रिपोर्ट तलब की। शिकायतकर्ता ने बताया कि जांच के दौरान कई अनियमितताएं पायी गई। उपरांत एसडीएम ने गत छह अप्रैल को पैक्स अध्यक्ष से स्पष्टीकरण कर एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया था। श्री चौधरी ने बताया कि एसडीएम के स्पष्टीकरण से स्पष्ट था, कि पैक्स अध्यक्ष पर लगाये गये आरोप जांच में सत्य पाये गये। श्री चौधरी ने आवेदन में कहा कि एसडीएम के द्वारा पैक्स अध्यक्ष को परोक्ष रुप से मदद की गई। उधर, जानकारी के अनुसार उक्त शिकायती आवेदन को डीएसओ के माध्यम से यथोचित कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय को भेज दी गई है। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि उक्त शिकायत के फाईल देखने के बाद ही कुछ जानकारी दी जा सकती है।