बेनीपट्टी/संवाददाता मधुबनी : बेनीपट्टी के लोहिया चौक के समीप डाबर कंपनी के निगरानी टीम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली गुलाब जल व तेल जब्त की है। पुलिस ने इस गोरखधंधे से जुड़े दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। छापेमारी टीम ने नकली समान गिरोह के घर से भरे गुलाब जल, निहार कंपनी का नकली तेल व भारी मात्रा में स्टिकर बरामद किया है। विभाग के निगरानी अधिकारी श्री झा ने बताया कि विगत दिन पूर्व उन्हें बेनीपट्टी में इस तरह के नकली सामान बना बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी। उक्त समय सत्यापन कर लिया गया था। पूरी जानकारी कंपनी को दिए जाने के बाद छापेमारी की गई है। उधर, देर संध्या अचानक लोहिया चौक के समीप छापेमारी से पूरे बाजार में हलचल मच गई। लोग तरह तरह के बाते करने लगे। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब्त समान की गिनती की जा रही है।