बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बाजार में मंगलवार के दोपहर उस वक्त अचानक हलचल तेज हो गई। जब एसएच-52 पथ पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियों अचानक रुक कर लगातार हार्न देने लगी। गाड़ी के रुकते ही गाड़ी सवार स्थानीय लोगों से मदद मांगने लगे। अचानक गाड़ी के रुक जाने से लोहिया चौक तक गाड़ियों का जाम लग गया। दरअसल, घोघरडीहा के बीडीओ कलानंद दास अपने परिवार के साथ सिद्धपीठ उच्चैठ पूजा के लिए जा रहे थे। थाना के सामने उनके चालक रविन्द्र कुमार अचानक बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से चालक को गाड़ी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक डॉ निशांत आलोक ने बताया कि चालक रविन्द्र का बीपी अचानक गिर गया। जिसके कारण बेहोश हो गया। बता दे कि चालक बेहोश होने से एन वक्त बीच सड़क पर ब्रेक लगा कर गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक हल्की भी चूक कर जाता तो भारी हादसा हो जाता। उधर, सड़क पर बीडीओ की गाड़ी लग जाने से बाजार में काफी देर तक जाम का नजारा रहा। जाम की सूचना पर प्रभारी एसएचओ अरुण कुमार स्वयं सड़क पर उतर कर जाम को खाली कराया। बीडीओ श्री दास ने बताया कि चालक का इलाज कराया गया है। दूसरे चालक को बुलाया गया है। चालक के आने के बाद ही वे लोग आगे जाएंगे। बीडीओ ने बताया कि वो लोग उच्चैठ पूजा करने के लिए घोघरडीहा से आये है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post