बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिजली विपत्र को दुरुस्त कराने के नाम पर ठगी किए युवक शनिवार के दोपहर ब्लॉक गेट के समीप धरा गया। सरिसब के पीड़ित महिलाओं ने युवक को पकड़ कर पीटने का प्रयास किया। जिसे स्थानीय लोगों ने सूझबूझता का परिचय देते हुए युवक को पुलिस को सौंप देने की बात कही। जिसके बाद पीड़ित सुमित्रा देवी के पति विन्देश्वर पासवान युवक को थाना ले गए। सरिसब गांव की पीड़ित महिला भुल्ली देवी व सुमित्रा देवी ने बतायी कि आरोपी युवक संजय कामत पूरे गांव में घुमकर बिजली के विपत्र को सही कराने के नाम पर पैसा ठगने का काम करता है। कई दिन पूर्व ये ठग गांव में आकर कई महिलाओं से एक-एक हजार रुपये ठग कर फरार हो गया। पैसा लेने के बाद आज तक कही नहीं मिला। आज जब काम से ब्लॉक आयी थी तो इस लडका को देखा। उधर, युवक के गांव दामोदरपुर के कई लोगों ने बताया कि उक्त युवक काफी गरीब है। दिन भर लोगों को तरह-तरह के लोभ देकर पैसा ठग लेता है। वहीं दामोदरपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि ये चोरी भी करता है। बनकट्टा में चोरी कर लिया तो उसे ग्रामीणों से मुक्त करा दिया था। लेकिन ये लड़का आज तक अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।