बेनीपट्टी(मधुबनी)। दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण कराना सभी का दायित्व है। सभी पूजा कमेटी अपने सदस्यों को एक्टिव रखेंगे। सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर उपलब्ध रखेंगे, ताकि कोई सूचना समय पर प्राप्त हो सके। वही एसएचओ ने कहा कि वरीय अधिकारी के द्वारा सभी पूजा स्थलों के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। एसएचओ ने सभी सदस्यों को पूजा स्थल पर मानक अनुसार साउंड सिस्टम की ध्वनि का उपयोग के साथ फुहड़ गानों से परहेज करने की अपील की। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन लोगों के शांतिपूर्ण पूजा के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से जुटी रहती है। प्रशासन के लिए कर्तव्य ही पूजा है। लोग शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करे, इसके लिए सभी जुटे हुए है। बैठक में सदस्य गुलाब साह व जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने देवी मूर्ति के विसर्जन के दौरान समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बेनीपट्टी में हमेशा शांतिपूर्ण ही पूजा का समापन हुआ है। जिस पर बीडीओ ने सभी पूजा कमेटियों को विसर्जन के दौरान बच्चों को विशेष ध्यान देने की अपील की। बैठक में सीपीआई के अंचल सचिव आनंद झा, पंचायत समिति सदस्य अनिल झा, संतोष चौधरी, अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह, बौकू मास्टर, बेनीपट्टी पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक संजीत पासवान आदि मौजूद थे।