बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के सोहरौल गांव में शराब के नशे में नाविक के साथ मारपीट की गई है। इस संबंध में नाविक राजकुमार राम ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोहरौल के मो. आरिफ हुसैन उर्फ लाल बाबू के पुत्र नूरबाबू को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वादी ने बताया कि वो सोहरौल में नाव चला रहा था। इतने में आरोपी नाव पर पहुंच रंगदारी के रुप में पैसा मांगने लगा। रुपये देने से इंकार किए जाने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर जबरन पॉकेट से 1250 रुपये निकाल लिए। हंगामा होने पर इसकी जानकारी लोगों को हुई। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।