बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन के अध्यक्षता में अधिकारियों व बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने का सामुहिक निर्णय लिया गया। बैठक में सार्वजनिक झंडोतोलन मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जहां जीविका के दीदी आकर्षक परेड़ बनाएगी। वहीं स्कूली बच्चें भी परेड में शामिल होंगे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सभी कार्यक्रम यथावत ही रहेंगे। वहीं उपकारा भवन में झंडोतोलन के लिए समय का निर्धारण किया जाएगा। वहीं झंडोतोलन में नए झंडा फहराने का निर्णय लिया गया। वहीं सूर्यास्त के समय सम्मानपूर्वक झंडा को उतारने के लिए भी निर्देश दिया गया। एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन भाई-बहन का रक्षाबंधन पर्व के साथ भैरवा में जलापर्ण का कार्यक्रम होता है। इसलिए, दिन भर भागदौड़ होगी। वहीं एसडीएम ने बीडीओ से महादलित बस्ती में झंडोतोलन कराने के लिए प्रस्तावित जगहों के संबंध में पूर्ण जानकारी लेने का निर्देश दिया। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है। बैठक में डीपीआरओ सह लोक शिकायत निवारण अधिकारी किशोर कुमार, अवर निबंधक श्रृषिकेश साहपूरी, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, बीडीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, मीनू पाठक, प्राचार्य भवानंद झा, कमलेश्वर ठाकुर, दिलीप झा, अरुण झा, बीआरपी मिथिलेश मिश्रा, आमोद झा, संतोष कुमार मिश्रा, कन्हैया मिश्रा सहित कई संवाददाता मौजूद थे।