बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पश्चिमी भूभाग में बाढ़ ने भारी तबाही की है। कई दिनों से गांव में जलजमाव होने से बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य खराब है। इस भीषण तबाही से उबरने में लोगों को काफी समय लगेगा। इस विपदा की घड़ी में सभी सबल लोगों को आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। ये बातें जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने रविवार को बाढ़ के सबसे प्रभावित बर्री पंचायत के फुलबरिया गांव में मेडिकल कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा। जदयू नेता श्री झा ने अपने स्तर स ेअब तक पांच प्रमुख स्थलों पर मेडिकल कैंप का आयोजन कर बीमार लोगों का निःशुल्क इलाज के साथ दवा मुहैया कराई है। इसी क्रम में रविवार को फुलबरिया में मधुबनी के चिकित्सक डॉ नरेश चन्द्र मिश्रा व डॉ. एश्वर्या मिश्रा ने संयुक्त रुप से करीब आठ सौ मरीजों का जांच कर उचित परामर्श के साथ दवा मुहैया कराई। जदयू नेता श्री झा ने बताया कि बाढ़ का पानी सबसे पहले बर्री में ही प्रवेश कर गया। जिससे इस पंचायत के गांवों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी। सड़क काफी क्षतिग्रस्त हुए है। वहीं उन्होंने कहा कि जलजमाव अधिक दिनों तक होने से स्थानीय लोगों को बुखार, सर्दी, सिरदर्द, चक्कर आने के साथ खुजली व स्कीन की बीमारी हुई है। जदयू नेता ने कहा कि आगामी दिनों में भी मेडिकल कैंप का आयोजन उनके स्तर से कराया जाएगा। बाढ़ पीड़ितों के लिए जो भी संभव होगा, मानव सेवा भाव के मकसद से किया जाएगा। मौके पर मो0 इरफान आलम, संजय कुमार, सुभाष कुमार, राकेश कर्ण, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल, केवाईसी के पंकज झा, दुर्गानंद झा, कन्हैया झा, जगदीश चौधरी, सत्यजीत राय सहित कई लोग मौजूद थे।