बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों के साथ तीन दुकान में चोरी की। चोरों ने करीब हजारों रुपये के सामान की चोरी की है। वहीं दो घरों के गृहस्वामी के नहीं होने के कारण चोरी का आकलन नहीं हो सका। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने शिवनगर चौक के अनिल झा के पान की दुकान, दिनेश पासवान के पान की दुकान के साथ दिनेश कमती के होटल से चोरी की है। पान दुकान से चोरों ने सिगरेट, गुटखा व पान मसाला की चोरी की है। वहीं चोरों ने शिवनगर गांव के ईश्वर चन्द्र झा व चन्द्रनाथ लाल के सूने घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। उधर, एक साथ कई दुकान व घरों में चोरी की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ शिवनगर पहुंच मामले की छानबीन की। उधर, शिवनगर चौक पर हुए चोरी का सीसीटीवी फुटेज को अवलोकन कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी में चोरों का चेहरा स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। चोरों का सत्यापन कराया जा रहा है।