बेनीपट्टी(मधुबनी)। वार्ड क्रियान्वयन समिति के मनमानी के कारण बेनीपट्टी के नवकरही पंचायत के एक भी वार्ड में नल-जल योजना की शुरुआत नहीं हो सकी है। लोगों को आज भी दूषित पानी के सहारे रहना पड़ रहा है। जबकि, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए नवकरही के तीन वार्डो में करीब एक वर्ष पूर्व ही खाता पर राशि भेज दी गयी है। वहीं नवकरही के वार्ड न0-13 में आपसी विवाद के कारण अब तक खाता से राशि की निकासी तक नहीं की गयी है। पंचायत सचिव ने बताया कि उक्त वार्ड में नए सचिव का चयन कर लिया गया है। जल्द ही योजना की शुरुआत कर ली जाएगी। वहीं अन्य वार्डो में योजना को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उधर, बुद्धवार को नवकरही के पंचायत भवन पर पहुंचे पंचायत सचिव ने अन्य नौ वार्ड सदस्यों को नल-जल योजना की शुरुआत करने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते पर तत्काल आठ लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर करा दिया है। बताया गया है कि योजना की शुरुआत किए जाने पर योजना की निर्धारित राशि भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि नवकरही पंचायत में प्रारंभिक तौर पर चयनित तीन वार्ड सदस्यों के द्वारा नल-जल की राशि की निकासी कर कार्य को अब तक अधूरा छोड़ रखा था। पानी के लिए हाहाकार स्थिति में होने पर वरीय अधिकारी के निर्देश पर योजना को पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि, इससे पूर्व पंचायत सचिव व अन्य कर्मी बेपरवाह बने हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना को मात्र तीन महीने के अंदर पूर्ण कर देने का प्रावधान है, लेकिन, इस पंचायत में सरकार की तमाम आदेश को ताक पर रख दिया जाता है। सूत्रों की माने तो बेनीपट्टी ब्लॉक के कई पंचायत में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-नल योजना अनियमितता का शिकार हो चुका है। नली-गली योजना से लेकर जल-नल योजना कामधेनू साबित हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जल-नल योजना की वे स्वयं जांच कर रहे है। इसमें लापरवाही अथवा अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की योजना को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा जाएगा। आगामी 30 जून तक हर हाल में सभी वार्डो में जल-नल योजना की शुरुआत कराई जाएगी।