बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ देवी सरस्वती की पूजा की गयी। शिक्षण संस्थान व निजी दलानों पर मूर्ति स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। बेनीपट्टी के रानीपुर गांव में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य रुप से मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी। इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराते रहे। वहीं पूरे गांव के छात्र देर शाम तक देवी सरस्वती की पूजा में तल्लीन रहे। ग्रामीण लालबाबू झा, आशीष नारायण झा, जीतेन्द्र झा, अमोल झा, श्याम कुमार झा ने बताया कि रानीपुर गांव में करीब बीस-पच्चीस वर्ष पूर्व से अनवरत ग्रामीण स्तर पर विद्यादायिनी की पूजा की जाती है। पूजा पूरे सादगी वातावरण में किए जाने की परंपरा रही है। बता दें कि रानीपुर में सरस्वती पूजा को धूमधाम से मनाए जाने में पूरा ग्रामीण एकजुट होकर पूजा का आयोजन करता रहा है। वहीं मेघवन के नजरा के सामूदायिक भवन पर पूजा-पाठ हो रही है। बेनीपट्टी के मिथिलाचंल प्राईड पब्लिक स्कूल, एसएस ज्ञान भारती स्कूल, मेडोना पब्लिक स्कूल, नॉलेज डेवलपमेंट किंडरगार्टेन एकेडमी, गाईडेंस कोचिंग सेंटर सहित कई शिक्षण संस्थान में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया।