बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के सामने बेहटा के वार्ड न0-07 में न्यूट्रीसन सेंटर का विधिवत् उद्घाटन संचालक सुजीत कुमार ने किया। संचालक ने फीता काटकर सेंटर का उद्घाटन कर बताया कि सेंटर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य रहने के तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी। सेंटर पर पौष्टिकता के संबंध में जानकारी देकर सेल के बचाने के तरीके की जानकारी देकर इसके लाभ के संबंध में विशेषज्ञ के द्वारा जानकारी दी जाएगी। वहीं संचालक ने बताया कि हर्बललाईफ से कई तरह के बीमारियों को रोकथाम व इलाज किया जा सकेगा। मोटापा, वजन को काबू करना, पाचन स्वस्थ्य बनाए रखना, बच्चों के विकास व पौष्टिक आहर के कमी को पूरा करने का काम किया जाएगा। संचालक ने बताया कि हर मनुष्य को स्वस्थ्य रहना अतिआवश्यक है। आज के भागम-दौड़ के जीवन में लोग पौष्टिक आहार को ग्रहण करने से चूक जाते है। जिससे कई तरह के परेशानी सामने आ जाती है। उधर, सेंटर के उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गयी। मौके पर संचालक ने बताया कि सेंटर दो अलग-अलग समय पर खुलेगी। सुबह छह बजे से दस बजे सुबह तक व चार बजे संध्या से छह बजे संध्या तक सेंटर चालू रहेगी। उद्घाटन के अवसर पर अशोक गुप्ता, अमित कुमार, रुबी कुमारी, विकास कुमार, जयप्रकाश, सोनम सहित हर्बल लाईफ के सदस्य उपस्थित थे।