बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान आगामी 26 जनवरी के बाद प्रखंड में धरना देंगे। मुखिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा जनसमस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को उठाना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में पूरे सदन को इस बात की जानकारी दी गयी है कि उनके आठ सूत्री मांगों का तय समय के अंदर निदान नहीं किया गया तो वे आन्दोलन करेंगे। मुखिया ने बताया कि वर्ष-2016 से ही सभी गरीब लोगों को राशन कार्ड के लिए अनुमंडल में आवेदन लिया गया, लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया। करीब तीन वर्षो से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान किसी भी पंचायत में अधिकांश नहीं किया जा रहा है। 2013 के अप्रैल माह के बाद कन्या विवाह योजना की राशि लंबित है। कबीर अंत्येष्ठि योजना के लाभुकों को तीन वर्ष से भुगतान नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। मनरेगा योजना में 40 प्रतिशत मेटेरियल भुगतान नहीं हो रहा है। शौचालय निर्माण में लाभुकों को सही लाभ नहीं मिल रहा है और पंचायत में कर्मियों की अनुपस्थिति जैसी समस्याओं का निदान नहीं कराने का आरोप मुखिया ने लगाया है। मुखिया श्री पासवान ने बताया कि इस तरह के जनसमस्याओं के निदान हुए बिना पंचायत व गरीब-मजदूरों का विकास संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचायत में लोगों से उलाहना सुनना पड़ रहा है। जिससे वे असहज महसूस कर रहे है। ऐसी हालत में जनप्रतिनिधि होने से क्या लाभ? मुखिया श्री पासवान ने पूरी जानकारी बीडीओ के साथ तमाम अधिकारियों को दे दी है।