बेनीपट्टी(मधुबनी)। जलकर विवाद में मछुआरा को गोली मारने गए अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच कर हथियार के साथ अरेड़ पुलिस को सौंप दिया है। मामला, अरेड़ थाना क्षेत्र के एकतारा गांव का है। पुलिस लोडेड पिस्टल के साथ धराएं अपराधी के बयान पर छापेमारी कर रही है। अपराधी के पास से पुलिस ने नाईन एमएम के छह जिंदा कारतूस के साथ अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार परजुआर के बड़का पोखर के जलकर पट्टा मछुआ सोसायटी के द्वारा एकतारा के जीतन सहनी को दिया गया था। हथियार के साथ धराएं संतोष सहनी जीतन सहनी से जलकर में मछली नहीं मारने की धमकी दे रहा था। बताया जा रहा है कि जीतन सहनी बुद्धवार की सुबह तालाब में मछली मारने के लिए जा रहा था। जिसकी पूर्व जानकारी अपराधी को हो चुकी थी। इसी बात से खुन्नस खाए अपराधी संतोष सहनी अपने मित्र उपेन्द्र सहनी के साथ जीतन सहनी को गोली मारने के लिए पिस्टल निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने के प्रयास के दौरान ही मैगजीन नीचे गिर गया। जिसके बाद उग्र हुए ग्रामीणों ने अपराधी को दबोच कर अरेड़ पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवान के रहम से जीतन सहनी की जान बच गयी। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार अरेड़ थाना पहुंच कर धराएं अपराधी से घंटो पूछताछ के बाद बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद जानकारी मिली है कि इस अपराधी के पास जिस रंग के अपाचे बाईक है, वैसा ही रंग के बाईक से बेनीपट्टी में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं उक्त घटना में भी नाईन एमएम प्रयुक्त होने वाले पिस्टल से फायरिंग की गयी थी। पुलिस सभी विंदूओं पर गहन जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि इस अपराधी के दूसरे साथी व अपाचे बाईक की तलाश की जा रही है।