बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में विगत चार दिन पूर्व हुए दुर्घटना में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के शव का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे मामला अभी तक उलझा हुआ है। हालांकि, संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मृतक ट्रक का खलासी है। दुर्घटना के चार दिन गुजर जाने के बाद पुलिस के मिलीभगत से ट्रक को सीधा करने के दौरान दुर्गंध फैल गया। ग्रामीणों के द्वारा विरोध व संदेह व्यक्त किए जाने के बाद छानबीन किया गया तो दुर्घटना स्थल से युवक का शव बरामद किया गया। उधर, शव बरामद किए जाने के बाद पुलिस मौका पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो एसएचओ ने इस मामले में कई स्तर पर लापरवाही की है। घटना के दिन ट्रक के सुरक्षा के लिए जहां दो चौकीदार को कमान दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं दुर्घटना के तीन दिन तक इस संबंध में स्टेशन डायरी तक नहीं की गयी है। जो पूर्णरुप से लापरवाही का द्योतक है। वहीं तीन दिन के बाद ट्रक को बिना प्रशासन के जानकारी दिए ही ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। सूत्रों की माने तो शव अगर स्थानीय युवक को होता तो निश्चित रुप से हो-हंगामा होना तय था। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post