बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार में शराब की प्रतिबंधित होने के बाद शराब माफिया शराब की बिक्री के लिए नए-नए तरीके इजाद कर शराब की बिक्री कर प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे है। अब वैसे ही शराब माफियाओं के खिलाफ बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बिगुल फूंक दी है। एसडीपीओ भी शराब माफियाओं के गिरफ्त के लिए तू डाल-डाल, मैं पात-पात के कहावत का चरितार्थ कर शराब माफियाओं के मंसूबे को ध्वस्त करने में जुट गए है। मंगलवार की देर शाम जहां एसडीपीओ ने रजवन चौक के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त कर पुलिस को सौंप दी। कार्रवाई स्थल कमतौल में होने के कारण एसडीपीओ ने कमतौल एसएचओ कुंदन कुमार को बुलाकर जब्त शराब व वाहन के साथ तस्कर को सौंप दिया। वहीं मंगलवार की सुबह अरेड़ के ढंगा में छापेमारी करा कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। वहीं बुद्धवार को एसडीपीओ ने अरेड़ के भदूली गांव में छापेमारी कर शराब कारोबारी सुरेश महतो को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। एसडीपीओ के पूछताछ के बाद पुलिस उस समय दंग रह गयी, जब कारोबारी के निशानदेही के बाद पुलिस ने कारोबारी के घर के दिवान पलंग को हटा कर देखा। दिवान पलंग के तहखाने से पुलिस ने 193 बोतल नेपाली शराब व 34 बोतल रॉयल स्टैग की विदेशी शराब जब्त की। एसडीपीओ ने बताया कि पर्व-त्यौहार में खपाने के लिए शराब सीमा पार से तस्करी कर लाई गयी है। हर जगह पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया है। किसी भी सूरत में शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि अगर किसी थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री की सूचना मिली तो वैसे एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जाएगी। छापेमारी में अरेड़ एसएचओ गया सिंह, अवर निरीक्षक रामचन्द्र प्रसाद, हरिनंदन साह समेत कई पुलिस बल मौजूद थी।