बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बाजार में शराब कारोबारियों की चांदी कट रही है। पुलिस के निष्क्रियता के कारण शराब कारोबारी जमकर शराब की कारोबार कर रहे है। मंगलवार को एसडीपीओ पुष्कर कुमार स्वयं अपने सुरक्षा-बल के जवानों के साथ बेहटा हाट के समीप गली में रेड कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। वहीं एसडीपीओ ने शराब कारोबार में लिप्त दो कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर बेनीपट्टी पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया। एसडीपीओ की कार्रवाई से महज पचास फीट की दूरी पर हाट पर डयूटी कर रहे बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक को भनक तक नहीं लगी। पूरी कार्रवाई के बाद एसडीपीओ के द्वारा बेनीपट्टी एसएचओ को जानकारी दी गयी। जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, एसआई प्रदीप कुमार व एएसआई सुभाष मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर कारोबारी को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार बेहटा के देवेन्द्र महतो एवं नागेन्द्र महतो उर्फ छोटे महतो बेखौफ होकर महीनों से शराब का कारोबार कर रहा था। बताया जा रहा है कि भूजा के दुकान के आड़ में दोनों भाई शराब की अच्छी खासी कारोबार फैला चुका था। बेखौफ शराब की कारोबार से परेशान गुप्तचर ने इसकी सूचना एसडीपीओ व एसपी को दी। जिसके बाद पूरी प्लान के तहत एसडीपीओ ने छापेमारी कर शराब की बरामदगी की। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त गुप्तचर कार्रवाई के लिए कई बार हाथ-पैर मार चुका था। लेकिन, सीधी कार्रवाई न होते देख एसडीपीओ से गुहार लगाई। उधर, पूरे बाजार में थाना के बेखबर होने व एसडीपीओ के द्वारा छापेमारी किए जाने की चर्चा होती रही। सूत्रों ने बताया कि दोनों भाईयों के द्वारा शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी आम थी। गौरतलब है कि एसडीपीओ ने छापेमारी कर 159 बोतल नेपाली शराब व 375 एमएल की एक विदेशी शराब जब्त की है। छापेमारी के क्रम में कारोबारी के द्वारा भारी मात्रा में शराब छुपाने की बात भी सामने आ रही है।