बेनीपट्टी(मधुबनी) बेनीपट्टी के परकौली पंचायत के रन टोल के आबाद हुए पच्चीस वर्ष से अधिक होने के बाद भी आवाजाही का कोई साधन नहीं है। मुहल्ले के लोग अब तक सड़क निर्माण नहीं होने के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कई बार सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक निर्माण तो दूर वोट लेने के बाद कोई प्रतिनिधि घूम कर वापस नहीं आया है। जिससे उनलोगों की समस्या यथावत है। तालाब के किनारे मुहल्ले के बसावट होने के कारण लोगों को हर समय सर्पदंश व बारिश के मौसम में घर में पानी प्रवेश करने का खतरा बना रहता है। मुहल्ले के योगी साह, राजकुमार मुखिया, सोभित मुखिया, पवन यादव, सोनेलाल मुखिया, तेजनारायण यादव, योगेंद्र यादव सहित कई लोगों ने बताया कि पूरे गांव के हर गली में सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। बावजूद उनके मुहल्ले की सुधि नहीं ली गयी है। जबकि बघार जाने के लिए सभी लोगों के द्वारा इसी मुहल्ले को पार कर जाते है। गौरतलब है कि सुदूर ग्रामीण मुहल्लों के सड़क निर्माण के लिए वर्षो पूर्व से ही कई योजनाओं का संचालन किया गया, ऐसे मुहल्लों को मनरेगा योजना से भी सड़क निर्माण करा सूरत बदली जा सकती थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के नकारा स्वभाव के कारण मुहल्ले को सिर्फ वोट बैंक बना कर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जल्द ही उनके मुहल्ले में सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में पंचायत की मुखिया तुलसी देवी ने बताया कि सड़क के लिए मापी कराई जा चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। उधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त मुहल्ले की जानकारी लेकर जल्द ही आवाजाही के लिए पथ का निर्माण कराने की पहल की जाएगी। हालांकि, बीडीओ ने बताया कि अब तक उक्त मुहल्ले के लोगों के द्वारा पथ की समस्या के संबंध में मौखिक अथवा लिखित जानकारी नहीं दी गयी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post