बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा परिणाम में धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज उच्चैठ में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दिया। छात्र संघ प्रतिनिधि सहित यूनियन के प्रखंड पदाधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे यूनियन के सदस्यों का का सीधे तौर पर आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लगातार वर्षों में देखा जा रहा है कि अक्सर परीक्षा परिणामों में कई तरह की समस्याएं सामने आती है जिसका समाधान विश्वविद्यालय प्रशासन ना करके ठंडे बस्ते में डाल देती है। इस तरह के लापरवाही के कारण छात्रों का भविष्य अधर में है। तालाबंदी के बाद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज चौधरी से वार्ता के क्रम में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल सदस्य छात्र संघ अध्यक्ष कंचन कुमारी, कोषाध्यक्ष अंकित कुमार, काउंसिल मेंबर अभिषेक कुमार झा, यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विदेश्वर नाथ झा विकास , प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू, सचिव निरंजन पासवान, कोषाध्यक्ष राहुल झा, राजा चौधरी, राज नंदनी कुमारी, मो. शकील, प्रभात कुमार झा, संदीप भंडारी, सूरज मिश्रा, गोलू कुमार सहित कई सदस्य मौजूद थे। वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाचार्य डॉ पंकज कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों के संदर्भ में कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा परिणाम में हुए धांधली पर किसी तरह का ठोस कदम या पक्ष सामने नहीं आता है तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं इस बाबत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र संघ के मांगों के आलोक में विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post