बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था गंगौर के तत्वावधान में साहरघाट स्थित एमजीएम कॉलेज परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी अनुराधा कुमारी ने किया। बैठक में अश्लील गानों के खिलाफ लड़ाई लड़ने, जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर ज्ञापन देने, संगठन की मजबूती, 11 सितम्बर को मधुबनी अनाथालय में बच्चों से मिलने, सैनेटरी पैड जागरूकता तथा सदस्यता अभियान चलाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने कहा कि हम लड़कियां लगातर समाज में फैले अश्लील गानो के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। हमने इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्षो को आवेदन देकर ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने की मांग किया था। बावजूद प्रसाशन ने इस मामले में थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और बीते कृष्णाष्टमी में धड़ल्ले से अश्लील गाना व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे हम महिलाओं को अधिक परेशानी उठानी पड़ी है। यहां तक की फोन करने पर पुलिस भी तत्परता नहीं दिखाई है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमलोग निर्णय लिए है कि इस मामले को लेकर पहले जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर ज्ञापन देंगे। अगर जल्द ही इस पर पहल नहीं की गयी तो प्रखंड, अनुमंडल और जिला से लेकर राज्य तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। मौके पर हरलाखी प्रभारी गुड़िया कुमारी, पिंकी कुमारी, जुली कुमारी, कविता कुमारी व हेमा कुमारी समेत अन्य लड़कियां मौजूद थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post