बेनीपट्टी(मधुबनी)। कभी-कभी अफवाहों के कारण विधि-व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। इन प्रकार के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सभी एसएचओ दो दिनों के अंदर व्हाट्सअप गु्रप बनाए। गु्रप में क्षेत्र में कार्य कर रहे बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों को सम्मलित करें। किसी भी प्रकार का भ्रामक अथवा अफवाह उड़ायी जाती है तो तत्काल गुं्रप के माध्यम से अफवाह अथवा भ्रामक तथ्य का पुरजोर ढंग से खंडन करें, ताकि समाज में अमन-चैन बना रह सके। पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी एसएचओ को निर्देशित करते हुए कहा । पुलिस निरीक्षक ने स्पष्ट रुप से एसएचओ को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि अफवाह के कारण कई घटनाएं हो चुकी है। इसलिए, अफवाह के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वहीं एसएचओ को हर हाल में दो चरणों में सघन वाहन जांच किए जाने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से दस बजे एवं शाम में पांच बजे से सात बजे तक नियमित वाहन जांच करें, ताकि असमाजिक तत्व व अपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस निरीक्षक ने एसएचओ को रोजाना कम से कम एक गिरफ्तारी किए जाने का सख्त हिदायत दी। वहीं लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, वांछित तत्वों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय स्तर पर गुप्तचर बहाल कर गिरफ्तारी करने, मुहर्रम के लिए विशेष तैयारी किए जाने, बिना लाईसेंस के मुहर्रम नहीं निकाले, इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया। सभी एसएचओ को आगामी पर्व-त्यौहार को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए समय पर थाना परिसर में गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ने गत माह में लंबित मामले व चालू माह में प्रतिवेदित मामलों की समीक्षा कर तेजी से अनुसंधान किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में अरेड़ एसएचओ गया सिंह, साहरघाट प्रभारी एसएचओ रविन्द्र कुमार सिंह, मधवापुर अनिल कुमार, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, औंसी ओपीध्यक्ष रजनीस कुमार, हरलाखी एसएचओ अशोक कुमार समेत कई एसएचओ मौजूद थे।