बेनीपट्टी(मधुबनी)। आखिर जनप्रतिनिधि करें तो क्या करें। बेनीपट्टी विधानसभा के बसैठ पंचायत के रानीपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए करीब तीन माह पूर्व विधायक भावना झा ने सड़क का शिलान्यास कर संबेदक से पथ निर्माण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया था। परंतु शिलान्यास के तीन माह गुजर जाने के बाद भी संबेदक की और से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। संबेदक वर्षों पूर्व के निर्मित सड़क को उखाड़ कर मनमाने ढंग से मिट्टी व पत्थर डाल कर तीन माह से छोड़ दिया है। बारिश के मौसम में उक्त पथ की स्थिति इतनी बद्तर हो जाती है कि बाईक चालक पांव-पैदल उतर कर बाईक को बाहर करते रहते है। वहीं रात्रि के दौरान आवाजाही करने वाले लोग गिर कर अपना हाथ-पैर तुड़वा रहे है। वहीं ग्रामीणों ने संबेदक पर रोड़ा-पत्थर देने में भी अनियमितता करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से मारंग मिट्टी के साथ पत्थर का टुकड़ा देना था, उस के उलट मनमानी की गयी है। हर जगह पर हल्की मेटेरियल देकर छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं भारी वाहन के टायर के नीचे से पत्थर छिटकने से आए दिन लोग चोटिल हो रहे है। सड़क निर्माण के संबंध में संबेदक को कहने पर भी टालमटोल कर रहा है। ग्रामीणों की माने तो अब तो संबेदक गांव में आना भी छोड़ दिया है। मोहन झा, श्याम कुमार झा, आशीष नारायण झा, अजित कुमार, जीतेन्द्र कुमार झा समेत कई लोगों ने बताया कि संबेदक की और से जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो जल्द ही आन्दोलन किया जाएगा। बता दें कि स्थानीय विधायक ने गत 20 मई को करीब पचास लाख की लागत से रानीपुर के साह टोल के रघुवीर ठाकुर के घर से मतरहरी पूर्वी टोल के अनुज झा के घर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था। विधायक ने उक्त समय ही संबेदक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया था। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि मालूम किया जा रहा है, उस पथ की क्या स्थिति है। संबेदक से भी बात की जाएगी। उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post