बेनीपट्टी(मधुबनी)। आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए, सभी दुकानदार समय पर खाद्यान्न का उठाव कर विभागीय दिशा-निर्देशानुसार वितरण करें। एसडीएम ने गुरुवार को प्रखंड के कटैया पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए डीलरों को कहा। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने गुरुवार को कटैया के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर रमानंद झा, विनोद पांडेय, छोटेलाल यादव, रामप्रसाद यादव व धनिकलाल यादव के दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गोदाम का सत्यापन कर उठाव पंजी के साथ वितरण पंजी का भी गहन अवलोकन किया। वहीं हर दुकानों से संबंधित उपभोक्ताओं को बुला कर खाद्यान्न उठाव के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम ने सभी दुकानदारों को सही दाम पर खाद्यान्न व किरासन तेल दिए जाने, दुकान पर सही मूल्य दर तालिका लटकाने, समय पर दुकान का संचालन किए जाने, उपभोक्ताओं के साथ सही बर्ताव करने और गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर समय पर वितरण हर हाल में किए जाने का निर्देश दिया। उधर, अन्य पहलुओं की जानकारी के लिए एसडीएम के सरकारी मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सरकारी मोबाईल का स्वीच ऑफ बता रहा था। जिसके कारण अन्य जानकारी नहीं ली जा सकी।