बेनीपट्टी(मधुबनी)। पतौना ओपी क्षेत्र के दुरजौलिया गांव में जमीनी विवाद में हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को जयनगर के शहीद चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पुत्र धर्मेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर बताया कि पतौना ओपी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करने में सफल हुई है। पतौना ओपीध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई के लिए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने हत्या के सभी बिंदूओं पर जांच के बाद आरोपी पुत्र से पूछताछ की तो जानकारी हुई है कि आरोपी पुत्र करीब पांच दिन पूर्व दिल्ली से गांव आया था। गांव आने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को उसके पिता की करतूत के संबंध में जानकारी देकर उसे समझाने को कहा। उधर, आरोपी ने बताया कि उसका पूरा परिवार मृतक के व्याभिचारी प्रवृति व जुआ के साथ नशा के सेवन कर हमेशा गाली-गलौज किए जाने की आदत से परेशान था। जुआ के चक्कर में लगातार कम कीमत पर जमीन की बिक्री कर रहा था। जिसे समझाने के लिए ही दिल्ली से आया हुआ था। गुरुवार की देर रात करीब एक बजे अपने पिता के कमरे में जाकर उसे समझाने लगा तो विवाद काफी बढ़ गया। जिसके बाद गुस्से में लोहे के ओखली से सिर के पीछे मार दिया। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त लोहे की ओखली को पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। बता दें कि पतौना के दुरजौलिया में शुक्रवार की सुबह धर्मेंद्र साह ने अपने ही पिता शिवन साह की हत्या कर फरार हो गया था। इस संबंध में मृतक के भाई ने पतौना ओपी में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह व पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post