बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्य आपूर्ति विभाग का तमाम निर्देश बेनीपट्टी में दम तोड़ता नजर आ रहा है। डीलरों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को समय से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। अधिकारियों के मिलीभगत से पीडीएस विक्रेता मनमानी कर रहे है। गुरुवार को ऑपरेशन अन्नदाता के तहत बेनीपट्टी के बनकट्टा पंचायत के पीडीएस दुकानों का जायजा लिया गया तो अधिकांश पीडीएस दुकान बंद पाया गया। दामोदरपुर के पीडीएस विक्रेता रामेश्वर नायक के दुकान पर दिन के नौ बजे ताला झूल रहा था। पीडीएस बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर डीलर गायब नजर आए। उपभोक्ताओं ने बताया कि ये डीलर की पुरानी आदत है। इस दौरान दामोदरपुर के कई उपभोक्ताओं ने डीलर के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि पीडीएस दुकान का संचालन समय से हो तो उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न मिल पाएगा। डीलर के द्वारा उठाव किए जाने के कई दिन के बाद भी वितरण नहीं किया जाता है। बता दें कि रामेश्वर नायक के द्वारा पंचायत के करीब पांच वार्ड के उपभोक्ताओं को राशन-किरासन मुहैया कराई जाती है। जानकारी के अनुसार रामेश्वर नायक के दुकान को प्रति माह विभाग से 1290 यूनिट की खाद्यान्न आपूर्ति की जाती है। जिसमें करीब 432 पीएचएच के उपभोक्ता है। वहीं 130 अंत्योदय के लाभुक है। दुकान बंद के संबंध में डीलर श्री नायक ने बताया कि वे आज माप-तौल विभाग के कार्य से मधुबनी आए हुए है। वहीं बनकट्टा के डीलर हेमनारायण झा के दुकान से पीएचएच के 449 कार्ड के 2292 यूनिट, अंत्योदय के 105 लाभुक है। विक्रेता श्री झा ने बताया कि खाद्यान्न का उठाव कर नियमित तौर पर वितरण किया जा रहा है। वहीं दुकान पर खाद्यान्न ले रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकान पर सही समय पर खाद्यान्न की वितरण करा दी जाती है। जिससे समय पर उठाव कर लिया जाता है। वहीं पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र झा के जनवितरण प्रणाली दुकान से पीएचएच के 354 कार्ड के 1779 यूनिट, अंत्योदय के एक सौ लाभुक है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि माह अगस्त का खाद्यान्न का उठाव नहीं किया गया है। खाद्यान्न का उठाव किए जाने के बाद वितरण की जाएगी। वहीं शोभा सिंधु ठाकुर के दुकान पर विभाग के द्वारा पीएचएच के 153 कार्डधारी है। जिनके लिए 654 यूनिट का उठाव किया जाता है।



आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post