बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में अनुमंडलय स्तरीय अस्पताल का सपना अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि वर्ष-1993 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण कार्य का आधारशीला रखा था। परंतु, लालू प्रसाद यादव के पूरे कार्यकाल में अस्पताल का निर्माण तो दूर आधारशीला स्थल पर एक भी ईंट नहीं अधिष्ठापित हो पाया। वहीं विकास के दावे करने वाली नीतीश कुमार के शासनकाल के कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी अनुमंडल अस्पताल के लिए पहल तक नहीं की गयी। इस बीच सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के लिए राजनीति करने का जरीया अवश्य बनकर रह गया। अनुमंडल अस्पताल के लिए हर राजनैतिक दलों के नेताओं व कुछ मंत्रियों ने भी समय-समय पर निर्माण के दावे करते नजर आए, लेकिन अभी भी शिलापट्ट उन बयान बहादूर नेताओं की राह ताक रहा है, जो निर्माण के समय की कोरी घोषणा करते रहे है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी अनुमंडल के विशाल भूखंड के एक कोने में अनुमंडल अस्पताल के लिए लालू यादव ने आधारशीला रख निर्माण कार्य शुरु कराने की बात कही थी। लेकिन, समय के बदलते राजनीतिक परिवेश के कारण निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पाया। इस बीच सूबे की सत्ता की तस्वीर बदली तो स्थानीय लोगों में अस्पताल निर्माण की रौशनी दिखाई देने लगी। लेकिन, उक्त रौशनी भी महज छलावा ही साबित होकर रह गयी। अलबत्ता, इस बीच अधिकारियों की टीम अनुमंडल अस्पताल के लिए जमीन को चिन्ह्ति कर अपने आप को व्यस्त दिखाने की भी भरसक प्रयास किया जाता रहा। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल के निर्माण नहीं होने से आज भी बीमार लोगों को भारी समस्याओं के बीच इलाज कराने की जद्दोजहद झेलना पड़ रहा है। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत चार अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों की संख्या के मुताबिक सुविधा नहीं दे पा रही है। बीमार की स्थिति हल्की भी गंभीर होने पर उसे जिला मुख्यालय समेत दरभंगा-पटना रेफर कर दिया जाता है। मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह नवकरही के मुखिया कृपानंद झा आजाद, उपप्रमुख अशोक कुमार चौधरी, अधिवक्ता रामप्रबोध सिंह, राजकुमार वर्मा समेत कई लोगों ने बताया कि बेनीपट्टी के साथ हमेशा भेदभाव किया जाता रहा है। लोगों की माने तो बेनीपट्टी को अनुमंडल तो दूर प्रखंड स्तर का विकास नहीं हुआ है। विकास के मामले में बेनीपट्टी काफी पिछड़ा हुआ है। इस संबंध में एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के लिए जमीन को बर्षों पूर्व से चिन्ह्ति किया जा चुका है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post