बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन व इंडियन ऑयल के सीडीएसआर एसआर सिन्हा ने संयुक्त रुप से शनिवार को फीता काटकर शिवनगर-अग्रोपट्टी के मध्य पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। पंप का उद्घाटन कर एसडीएम ने कहा कि पेट्रोल पंप के खुलने से उपभोक्ताओं व वाहन चालको को काफी लाभ होता है। वहीं किसान समीप से तेल की खरीद कर पाते है। इससे विकास में काफी मदद मिलती है।
वहीं एसडीएम ने कहा कि स्टेट हाईवे-52 के किनारे पेट्रोल पंप होने से अंजान चालकों को भी समय पर सही ईंधन मिल सकेगा। उन्होंने पंप संचालक से सभी कर्मियां के व्यवहार पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में अच्छा संदेश जाता है। वहीं इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने हर समय उपभोक्ताओं के साथ सहयोग करने की बात कही। इससे पूर्व पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार व कीर्तन के साथ पूजा पाठ कर पंप का विधिवत् उद्घाटन किया। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, गोविन्द झा, नंद झा, बसंत झा, हरिलाल पासवान, डा. एमटी रेजा, अभिलाष त्रिपाठी, धर्मेंद्र साह, रामरतन प्रसाद, बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार, अभिमंत कुमर, रुपण साह, आशीष नारायण झा, संतोष चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।